राष्ट्रीय

भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं करने के लिए आप की निंदा की
14-Jan-2025 2:07 PM
भाजपा ने आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं करने के लिए आप की निंदा की

नयी दिल्ली, 14 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली सरकार पर आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं करके और दिल्ली में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के वास्ते 2,400 करोड़ रुपये स्वीकार नहीं करके राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित करने का आरोप लगाया।

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने राजनीतिक कारणों से ‘आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना’ को रोका।

उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था, लेकिन आप ने अब तक इस योजना को लागू नहीं किया है जबकि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद इसे लागू किया जा सकता था।

सचदेवा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं अदालत से दिल्ली सरकार को निर्देश जारी करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि आयुष्मान भारत योजना को लोगों के लाभ के लिए लागू करने की जरूरत है।’’ इस संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के भाजपा सांसद भी शामिल हुए।

भाजपा नेता ने दावा किया कि आप सरकार ने दिल्ली में चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक केंद्रीय योजना के तहत उसे आवंटित 2,400 करोड़ रुपये को ठुकरा दिया।

आप सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की मांग का यह कहकर विरोध किया कि वह मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है, जबकि केंद्र की योजना का लाभ लेने के इच्छुक लाभार्थियों के लिए कई प्रतिबंधात्मक पात्रता मानदंड हैं।  (भाषा)


अन्य पोस्ट