राष्ट्रीय
केंद्र ने राज्यों को 1.73 लाख करोड़ रुपये का कर राजस्व हस्तांतरित किया
10-Jan-2025 5:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 10 जनवरी केंद्र ने राज्य सरकारों को पूंजीगत व्यय तेज करने और कल्याणकारी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए शुक्रवार को 1.73 लाख करोड़ रुपये का कर राजस्व हस्तांतरित कर दिया।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "राज्यों को पूंजीगत व्यय में तेजी लाने और उनके विकास एवं कल्याणकारी गतिविधियों संबंधी व्यय के वित्तपोषण में सक्षम बनाने के लिए इस महीने अधिक राशि हस्तांतरित की जा रही है।"
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 1,73,030 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण जारी किया है जबकि दिसंबर, 2024 में 89,086 करोड़ रुपये का कर हस्तांतरण किया जाना था।
वर्तमान में केंद्र द्वारा एकत्र किए गए करों का 41 प्रतिशत हिस्सा वित्त वर्ष के दौरान राज्यों के बीच कई किस्तों में हस्तांतरित किया जाता है।(भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


