राष्ट्रीय

छात्र आंदोलन के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र की पुष्टि, प्रशांत किशोर राजनीति में अभी 'किशोर' : नीरज कुमार
30-Dec-2024 1:22 PM
छात्र आंदोलन के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र की पुष्टि, प्रशांत किशोर राजनीति में अभी 'किशोर' : नीरज कुमार

 पटना, 30 दिसंबर । बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70 वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। इस बीच, जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने सोमवार को कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि इस आंदोलन पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है और अब इसकी पुष्टि भी हुई है। उन्होंने कहा कि अब बिना जमीन लिखे नौकरी मिल रही है, आंगनबाड़ी सेविका का बेटा बीपीएससी का टॉपर बन रहा है, राजनीतिक रूप से यह बहुत लोगों को पच नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अभी राजनीति में किशोर है।

मासूम छात्र -छात्राओं को गांधी मैदान बुलाकर खुद फरार हो गए। उन्होंने प्रशांत किशोर को गुनहगार बताते हुए कहा," बच्चों की भावनाओं के साथ उन्होंने खिलवाड़ किया है। आर्थिक अपराध इकाई को पर्चा लीक के संबंध में अब तक इस संबंध में कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया है। बीपीएससी को भी साक्ष्य नहीं मिला। मुख्य सचिव लेवल पर संवाद की बात मीडिया में आई, उसको भी आकार रूप नहीं दिया गया। इसके गुनाहगार इस षड्यंत्र में शामिल नेतागण हैं। वैसे लोग छात्रों का हित नहीं साधते हैं, जब उन पर कानूनी कार्रवाई होती है, तो उनके जमानतदार भी नहीं बनते हैं। मुकदमा दर्ज हो जाता है और जीवन बर्बाद हो जाता है।

छात्रों का जीवन बर्बाद करने का ठेका विपक्ष के कुछ नेताओं ने लिया है और जनता के बीच उनका नकाब उतर रहा है।" उल्लेखनीय है कि रविवार को बीपीएससी के अभ्यर्थी जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करने निकले थे, लेकिन रास्ते मे ही इन्हें पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद पुलिस से झड़प हुई और बाद में स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज किया। -(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट