राष्ट्रीय

दिल्ली में उड़ान भवन कार्यालय के परिसर में लगी आग
18-Dec-2024 4:30 PM
दिल्ली में उड़ान भवन कार्यालय के परिसर में लगी आग

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर दक्षिण दिल्ली में सफदरजंग हवाई अड्डे के पास उड़ान भवन कार्यालय परिसर में बुधवार अपराह्न आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।

उड़ान भवन में नागर विमानन मंत्रालय के कई कार्यालय हैं।

डीएफएस के अनुसार, आग इमारत के भूमिगत तल में लगी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराह्न 12 बजकर 54 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।’’  (भाषा)


अन्य पोस्ट