राष्ट्रीय
आर्मेनिया के शिष्टमंडल ने देखी लोकसभा की कार्यवाही
17-Dec-2024 1:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर लोकसभा में मंगलवार को आर्मेनिया के शिष्टमंडल ने विशिष्ट दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी।
सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारत की यात्रा पर आए आर्मेनिया के शिष्टमंडल के सदन की विशिष्ट दीर्घा में बैठे होने की जानकारी दी और सदन की ओर से उनका स्वागत किया।
शिष्टमंडल में आर्मेनिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ऐलेन सिमोन्यान और अन्य सदस्य शामिल हैं।
शिष्टमंडल 16 दिसंबर को यहां पहुंचा था। यह 18 दिसंबर को जयपुर और 19 दिसंबर को आगरा भ्रमण करेगा तथा 20 दिसंबर को अपने देश के लिए रवाना हो जाएगा।
बिरला ने इस अवसर पर आर्मेनिया के शिष्टमंडल के माध्यम से वहां की संसद, सरकार और जनता को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


