राष्ट्रीय
ओडिशा में सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं दुती चंद
13-Dec-2024 2:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भुवनेश्वर, 13 दिसंबर धावक दुती चंद कटक में ओएमपी स्क्वायर के निकट हुई सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई जब दुती एक मित्र के साथ अपने पैतृक जिले जाजपुर से भुवनेश्वर लौट रही थीं, इस दौरान एक ट्रक ने उनकी महंगी कार को टक्कर मार दी, जिसके चलते वह क्षतिग्रस्त हो गई।
दुती ने दुर्घटना स्थल से भाग रहे ट्रक चालक को रोका। इसके बाद उन्होंने मधुपटना पुलिस से संपर्क किया, जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया।
दुती ने कहा, “जब उन्होंने ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने भद्दी भाषा इस्तेमाल की।”
पुलिस ने कहा कि दुती चंद और मित्र सुरक्षित हैं। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


