राष्ट्रीय
लोगों का आशीर्वाद हमें काम करने में मदद करेगा: उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर ममता बनर्जी
23-Nov-2024 4:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोलकाता, 23 नवंबर पश्चिम बंगाल में सभी छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के जीत की ओर अग्रसर होने के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे उन्हें लोगों के लिए काम करने में मदद करेंगे। बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं तहे दिल से मां, माटी और मानुष को धन्यवाद और बधाई देना चाहती हूं। आपका आशीर्वाद हमें आने वाले दिनों में लोगों के लिए काम करने में मदद करेगा। हम सभी आम लोग हैं और यही हमारी पहचान है। हम जमींदार नहीं हैं, बल्कि लोगों के रखवाले हैं।’’
निर्वाचन आयोग के अनुसार, तृणमूल पहले ही नैहाटी, सिताई, हरोआ और मदारीहाट सीटें जीत चुकी है तथा तालदनगरा और मेदिनीपुर में बड़े अंतर से बढ़त बनाए हुए है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे