राष्ट्रीय
एनआईए ने जम्मू कश्मीर में दो मजदूरों की हत्या के आरोपी की संपत्ति कुर्क की
13-Nov-2024 4:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 13 नवंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस साल की शुरुआत में दो गैर स्थानीय मजदूरों की हत्या में शामिल एक आरोपी की संपत्ति बुधवार को कुर्क की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस साल फरवरी में शल्ला कदल, हब्बा कदल इलाके में दो गैर स्थानीय लोगों की हत्या के सिलसिले में श्रीनगर के जलदागर इलाके में आदिल मंजूर लांगू की संपत्ति को एनआईए के अधिकारियों ने कुर्क किया है।
उन्होंने बताया कि संपत्ति को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 25 के तहत जब्त किया गया है।
सात फरवरी को आतंकवादियों ने पंजाब के अमृतसर निवासी दो मजदूरों अमृत पाल सिंह और रोहित मसीह पर नजदीक से गोलियां चलाईं जिसमें सिंह की मौत हो गई, जबकि मसीह ने एक दिन बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया था (भाषा)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे