राष्ट्रीय
नोएडा(उप्र), 12 नवंबर नोएडा में पुलिस ने एक ट्रक में कथित रूप से भरकर ले जाए जा रहे गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया और इस वाहन में तीन गायें मृत भी पायी गयीं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक में कुल 21 गोवंशीय पशु थे, जिनमें से तीन गायें मृत मिलीं और दो गायें बेहोश पाई गयीं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुक्त कराये गये गोवंशीय पशुओं को गौशाला पहुंचाया और बेहोश गायों की चिकित्सा जांच की जा रही है।
थाना बीटा (दो) प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि एक ट्रक में गोवंशीय पशुओं को भर कर ले जाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लोगों ने आशंका व्यक्त की थी कि इन पशुओं को मारने के लिए ले जाया जा रहा है।
गोयल ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को रोक लिया लेकिन वाहन चालक मौके से भाग निकला।
उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)


