राष्ट्रीय

कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई
12-Nov-2024 1:17 PM
कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई

श्रीनगर, 12 नवंबर जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर जिले के नागमर्ग में तलाशी अभियान शुरू किया।

संदिग्ध गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को ललकारा, जिन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षा बलों ने गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया, जिसके चलते मुठभेड़ शुरू हो गई। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।  (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट