राष्ट्रीय

जैसलमेर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
10-Nov-2024 2:15 PM
जैसलमेर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

जयपुर, 10 नवंबर राजस्थान के जैसलमेर जिले में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब दो बजे रामगढ़ तनोट बाईपास पर उस समय हुआ जब एक पशु को बचाने की चालक की कोशिश के दौरान एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट किया।

अधिकारियों ने बताया कि वाहन में सवार लोग एक ही परिवार के थे और तनोट मातेश्वरी मंदिर में दंडवत के बाद लौट रहे थे।

उन्होंने कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट