राष्ट्रीय

प्रतापगढ़ में शंटिंग के दौरान ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे
29-Oct-2024 1:19 PM
प्रतापगढ़ में शंटिंग के दौरान ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

प्रतापगढ़ (उप्र), 29 अक्टूबर यहां मां बेल्हा देवी धाम रेलवे जंक्शन के अंतर्गत जेल रोड क्रासिंग फाटक के पास मंगलवार की सुबह शंटिंग के दौरान एक ट्रेन के दो एसी डिब्बे पटरी से उतर गए।

डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से क्रासिंग लगभग छह घंटे अवरुद्ध रही जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हुई।

मां बेल्हा देवी धाम रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक शमीम अहमद ने बताया कि 12 डिब्बों वाली ट्रेन को सुबह 5:33 बजे शंटिंग पर लगाया जा रहा था। तभी जेल रोड क्रासिंग फाटक के पास इसके दो वातानुकूलित डिब्बे पटरी से उतर गए।

उन्होंने बताया कि हालांकि, बगल के ट्रैक से ट्रेनों का आवागमन जारी रहा, जबकि क्रासिंग लगभग छह घंटे बंद रही। सुबह लगभग 11:15 बजे इन डिब्बों को पटरी पर लाया गया जिसके बाद क्रासिंग को खोला गया।  (भाषा)

 


अन्य पोस्ट