राष्ट्रीय
भारत-जर्मनी दोस्ती को गति देने वाले मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर शोल्ज से चर्चा की
25-Oct-2024 2:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से शुक्रवार को मुलाकात की और उनसे भारत-जर्मनी की दोस्ती को गति देने वाले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें ‘एक्स’ पर साझा करते हुए कहा, ‘‘मैंने अपने मित्र, चांसलर स्कोल्ज़ का नई दिल्ली में अपने निवास पर स्वागत किया। उनसे मिलकर और विविध मुद्दों पर चर्चा करके खुश हूं, जो भारत-जर्मनी दोस्ती को गति देगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे राष्ट्रों का विकासात्मक सहयोग का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है और हम आने वाले समय में इसे आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।’’
शोल्ज भारत में अपनी तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उनका स्वागत किया। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


