राष्ट्रीय
जम्मू, 24 अक्टूबर । जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद आतंकी घटनाओं में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आतंकी घटनाओं को एक साजिश करार दिया है। भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनी है और कुछ लोग जानबूझकर चाहते हैं कि यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो। उसी के मद्देनजर इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है, ये उनकी एक चाल है।
उन्होंने कहा, "यहां जिम्मेदारी के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है, जो शांति-व्यवस्था यहां काफी कठिनाइयां झेलने के बाद आई है, उसको बिगड़ने ना दिया जाए। इसलिए बहुत जरूरी है कि राजनीतिक पार्टी किसी भी तरह की बयानबाजी से बचें। ऐसा देखा गया है कि कुछ राजनीतिक दल पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, मगर वह सिर्फ आतंकवाद को बढ़ावा देता है। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर काम करने की जरूरत है।" कविंदर गुप्ता ने आतंकी के सीसीटीवी फुटेज पर कहा कि जिस आतंकी का चेहरा सीसीटीवी में कैद हुआ है, उसे जल्द ही मार गिराया जाएगा। ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि आगे से इस तरह की घटना बिलकुल भी ना हो, ऐसी स्थिति को नियंत्रित करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय इस मामले को पूरी दृढ़ता के साथ संभालेगा। यह तय करना जरूरी है कि किससे और किन विषयों पर बातचीत करनी है। पाकिस्तान को इस बारे में अवगत कराना होगा।
पाकिस्तान, भारत में आतंकवाद का साया फैलाने की कोशिश कर रहा है, जो स्वीकार नहीं है। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला रविवार को गगनगीर इलाके में एक निजी कंपनी के मजदूरों के कैंप पर हुआ था, जिसमें सात लोगों की जान चली गई थी। मारे गए लोगों में स्थानीय और बाहरी लोग शामिल थे। -(आईएएनएस)


