राष्ट्रीय
अमेरिकी दम्पति ने धनबाद की एक अनाथ बच्ची को गोद लिया
20-Oct-2024 1:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
धनबाद, 20 अक्टूबर अमेरिका के एरिजोना में रहने वाले एक दम्पति ने झारखंड के धनबाद से 15 महीने की एक बच्ची को गोद लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पेशे से व्यापारी टॉड बैंक अपनी बहन और केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) के अधिकारियों के साथ धनबाद पहुंचे और गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की।
अधिकारियों ने बताया कि बैंक की पत्नी एरिजोना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं और गर्भवती होने के कारण वह भारत नहीं आ सकीं।
बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के जिला अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने शनिवार को बताया कि अमेरिकी दंपति ने सीएआरए के माध्यम से बालिका को गोद लिया ।
बच्ची को 2023 में गोविंदपुर-धनबाद हाईवे के किनारे झाड़ियों में लावारिस हालत में पाया गया था। उसे एक राहगीर ने गंभीर हालत में असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया था। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


