राष्ट्रीय
श्रीनगर, 16 अक्टूबर कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उसने नवगठित जम्मू कश्मीर सरकार में मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होने का फैसला किया है क्योंकि पार्टी केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल नहीं किए जाने से ‘नाखुश’ है।
एक बयान में जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारीक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र से जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है, और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी जनसभाओं में बार-बार इसका वादा किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है। हम इससे नाखुश हैं, इसलिए हम फिलहाल मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं हो रहे हैं।’’
कर्रा ने हालांकि कहा कि कांग्रेस जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
उनके अलावा पांच मंत्रियों सकीना मसूद (इटू), जावेद डार, जावेद राणा, सुरिंदर चौधरी और सतीश शर्मा ने भी पद की शपथ ली। (भाषा)


