राष्ट्रीय

उच्चतम न्यायालय का यूट्यूब चैनल हैक हुआ
20-Sep-2024 1:31 PM
उच्चतम न्यायालय का यूट्यूब चैनल हैक हुआ

नयी दिल्ली, 20 सितंबर उच्चतम न्यायालय का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को ‘हैक’ हो गया और उसपर अमेरिकी कंपनी ‘रिपल लैब्स’ निर्मित ‘क्रिप्टोकरंसी’ के प्रचार वाला एक वीडियो दिखाई देने लगा।

हालांकि वीडियो को खोलने पर उसपर कुछ दिखाई नहीं दिया। वीडियो के नीचे लिखा था, ‘‘ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल रेसपोंड्स टू द एसईसी 2 बिलियन डॉलर फाइन! एक्सआरपी प्राइज प्रेडिक्शन।’’

सर्वोच्च न्यायालय संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई के सीधे प्रसारण के लिए यूट्यूब चैनल का उपयोग कर रहा है।

शीर्ष अदालत ने 2018 में संविधान पीठ के समक्ष सभी मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया था।  (भाषा)

 


अन्य पोस्ट