राष्ट्रीय

झारखंड के चतरा में सीआरपीएफ के जवान ने आत्महत्या की
26-Jul-2024 1:37 PM
झारखंड के चतरा में सीआरपीएफ के जवान ने आत्महत्या की

चतरा, 26 जुलाई झारखंड के चतरा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शिला चौकी में तैनात जवान की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी आशीष कुमार सिंह के रूप में हुई है।

सिमरिया पुलिस थाने के प्रभारी मयंक कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 11 बजे सिंह ने कथित तौर पर खुद को गोली मार ली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा के सदर अस्पताल भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।  (भाषा)

 


अन्य पोस्ट