राष्ट्रीय

अजमेर में एक शख्स ने विदेशी महिला से किया रेप, झूठ बोलकर की शादी, एफआईआर दर्ज
26-Jul-2024 12:37 PM
अजमेर में एक शख्स ने विदेशी महिला से किया रेप, झूठ बोलकर की शादी, एफआईआर दर्ज

अजमेर, 26 जुलाई । राजस्थान से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अजमेर के युवक द्वारा अमेरिका की एक महिला से झूठ बोलकर शादी की गई और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। युवक पर आरोप है कि उसने विदेशी महिला को शादी का झांसा दिया फिर होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने एक मंदिर में जाकर शादी की खानापूर्ति की। जब विदेशी महिला को पता चला कि वकील मानव सिंह राठौड़ पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं तो उसने एक एनजीओ की मदद से बूंदी के सदर महिला थाने में उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी के फ्लोरिडा प्रांत की रहने वाली युवती की दोस्ती फेसबुक पर अजमेर के वकील मानव सिंह राठौड़ से हुई।

दोनों में फेसबुक मैसेंजर से बात होने लगी, महिला को मानव ने भारत बुलाया ताकि दोनों शादी कर सकें। साथ ही मानव ने यह भी बताया कि वह अविवाहित है और उससे शादी करना चाहता है। विदेशी महिला का आरोप है कि मानव सिंह उसे दिल्ली रिसीव करने आया। यहां से उसे जयपुर ले गया जहां एक होटल में दोनों ठहरे। यहां मानव ने दुष्कर्म किया, फिर उसे अजमेर ले गया। यहां भी होटल में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया। जब महिला ने उससे शादी की बात कही तो अजमेर के एक मंदिर में उसने शादी का दिखावा किया। विदेशी महिला का आरोप है कि आरोपी महिला को अपने घर नहीं ले जा रहा था, जबकि वह उस पर घर ले जाने का दबाव बना रही थी।

आरोपी टालने लगा तो महिला खुद ही पता करके उसके घर पहुंच गई। वहां उसकी मुलाकात मानव की पत्नी और बच्चों से हो गई। इसके बाद उसने एक एनजीओ से संपर्क किया और बूंदी पुलिस के पास पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने केस को अजमेर के सिविल लाइन थाने में रेफर कर दिया। अब आगे की कार्रवाई अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट