राष्ट्रीय
केरल में चर्च परिसर में मृत मिले पादरी
25-Jul-2024 5:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोच्चि, 25 जुलाई । कोच्चि में गुरुवार को 65 वर्षीय कैथोलिक पादरी चर्च परिसर में फंदे से लटके मिले। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान चर्च के पादरी फादर जोसेफ कुझिकन्नायिल के रूप में हुई है। शव को सबसे पहले एक स्थानीय मजदूर ने देखा जो सुबह एर्नाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा स्थित वाझाकुलम सेंट जॉर्ज फोरेन चर्च में आया था। मजदूर ने तुरंत चर्च के सदस्यों और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर दी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि पादरी कुछ समय से बीमार थे। संदेह है कि निराशा के कारण उन्होंने आत्महत्या कर ली। शव चर्च परिसर में किचन के पास एक कमरे में लटका हुआ मिला। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। --(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे