राष्ट्रीय

पंजाब में दो संदिग्ध गिरफ्तार, सात किग्रा हेरोइन और पांच पिस्तौल बरामद
17-Jul-2024 12:59 PM
पंजाब में दो संदिग्ध गिरफ्तार, सात किग्रा हेरोइन और पांच पिस्तौल बरामद

चंडीगढ़, 17 जुलाई  पंजाब पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात किलोग्राम हेरोइन और पांच पिस्तौल बरामद की है।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मादक पदार्थ की तस्करी को बड़ा झटका ! अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, सात किलोग्राम हेरोइन, पांच पिस्तौल, पांच कारतूस और पांच मैगजीन बरामद की, जिससे सीमा पार से मादक पदार्थ की तस्करी का नेटवर्क बाधित हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जांच में पाकिस्तान से संबंध का पता चला है। शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट