राष्ट्रीय

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन
15-Jul-2024 5:12 PM
राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एनएसयूआई का प्रदर्शन

जयपुर, 15 जुलाई । भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली बीजेपी शासित राजस्थान में कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के सदस्यों ने प्रदर्शन कर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का पुतला फूंका। सोमवार को अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा के पुतले का शव यात्रा निकाला और फूंका। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता महाविद्यालय के कैंपस में नारेबाजी की और सरकार द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिए जाने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनीस मारोठिया ने बताया कि "छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

दो-तीन सालों से छात्रनेता चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। छात्र संघ चुनाव शिक्षा का एक अभिन्न अंग है, लेकिन सरकार छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं कर रही है। इसको लेकर एनएसयूआई विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज इसी को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा के पुतले की शव यात्रा निकाली गई और उनका पुतला फूंका गया।" प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं में छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अनीश मारोठिया, नवीन कोमल, लक्की जैन सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे। -(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट