राष्ट्रीय

बंगाल में व्यक्ति ने तालाब से किशोर को बाहर निकालने के बाद सीपीआर देकर उसकी जान बचाई
14-Jul-2024 4:36 PM
बंगाल में व्यक्ति ने तालाब से किशोर को बाहर निकालने के बाद सीपीआर देकर उसकी जान बचाई

कोलकाता, 14 जुलाई पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक व्यक्ति ने एक 13 वर्षीय किशोर को तालाब से निकालने के बाद उसे ‘कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन’ (सीपीआर) देकर उसकी जान बचा ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

प्रदेश के बारुईपुर जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार किशोर की पहचान कोलकाता के टॉलीगंज क्षेत्र निवासी अरित्र डे के रूप में हुई है। वह कुलतली क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर आया था और शनिवार को खेलते समय अचानक तालाब में गिर गया।

अरित्र मदद के लिए चिल्लाया और उसकी बहन ने शोर मचाया। एक स्थानीय व्यक्ति सुकुमार हलदर ने तालाब में छलांग लगा दी और अरित्र को तालाब से बाहर निकाला।

अधिकारी ने बताया कि हलदर ने हाल ही में सीपीआर का प्रशिक्षण प्राप्त किया था, उसने अरित्र को बचाने के लिए सीपीआर दिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हलदर का सीपीआर प्रशिक्षण महत्वपूर्ण साबित हुआ। उन्होंने अरित्र की श्वासनली को साफ किया और उसे सांसें दीं, जिससे वह समय रहते होश में आ गया। इसके बाद उसे आगे के उपचार के लिए एक स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया...।" (भाषा) 


अन्य पोस्ट