राष्ट्रीय

किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पाकर किसानों में खुशी का माहौल
10-Jun-2024 3:23 PM
किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पाकर किसानों में खुशी का माहौल

सूरत/फिरोजपुर, 10 जून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की इस किस्त में किसानों को लगभग 20 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिलने वाला है। पीएम मोदी की ओर से दिये गए इस तोहफे को लेकर किसानों में खुशी का माहौल है। किसान नेताओं ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत किया है। सूरत के किसान नेता जयेश पटेल ने पीएम मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया है।

देश के 9 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि से 20 हजार करोड़ का सीधा लाभ मिलेगा। वहीं सुशील नाम के एक किसान का कहना है कि सरकार बनते ही पीएम मोदी ने पहला फैसला किसानों के हित में लिया है। इससे किसानों को आर्थिक तौर पर बड़ी राहत मिली है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी ने किसानों के हित में जो फैसला किया है, उसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। करीब 9.3 करोड़ किसानों के लिए सम्मान निधि जारी करना गर्व की बात है। बता दें, किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान को साल में तीन बार दो-दो हजार करोड़ रुपये की किस्त दी जाती है। केंद्र सरकार ने योजना की 16वीं किस्त चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 28 फरवरी को जारी की थी। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने किसानों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। -- (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट