राष्ट्रीय

वरिष्ठ पत्रकार बाबू भास्कर का 92 साल की उम्र में निधन
04-Jun-2024 1:50 PM
वरिष्ठ पत्रकार बाबू भास्कर का 92 साल की उम्र में निधन

 तिरुवनंतपुरम, 4 जून। वरिष्ठ पत्रकार बी.आर.पी. बाबू भास्कर (92) का मंगलवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार कुछ समय से उम्र से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। लोकप्रिय पत्रकार ने कई राष्ट्रीय मीडिया घरानों में काम किया। उन्होंने कई मौजूदा पीढ़ी के पत्रकारों के लिए भी एक मार्गदर्शक के रूप में काम किया। वह नब्बे के दशक के मध्य में लॉन्च होने वाले केरल के पहले टीवी चैनल एशियानेट में भी एक प्रमुख पद पर थे। उन्हें 2022 में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था। वो काफी समय से चेन्नई में रह रहे थे, लेकिन बाद में तिरुवनंतपुरम चले आए थे।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट