राष्ट्रीय

अनंतनाग-राजौरी लोस सीट पर सुबह 11 बजे तक 23 प्रतिशत मतदान
25-May-2024 1:25 PM
अनंतनाग-राजौरी लोस सीट पर सुबह 11 बजे तक 23 प्रतिशत मतदान

श्रीनगर, 25 मई जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तेजी से मतदान हो रहा है और सुबह 11 बजे तक 18.36 लाख मतदाताओं में से 23 फीसदी से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया।

अधिकारियों ने यहां बताया कि राजौरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 34.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि अनंतनाग और कुलगाम विधानसभा क्षेत्र ही दो इलाके हैं जहां अभी तक 15 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि बिजबेहरा में एक घटना को छोड़कर पूरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। इस निर्वाचन क्षेत्र के तहत पांच जिलों कुलगाम, अनंतनाग, पुंछ, शोपियां और राजौरी के 18 से अधिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं और उनके सामने नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता मियां अल्ताफ अहमद हैं। इस सीट से चुनाव लड़ रहे 20 उम्मीदवारों में अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास भी शामिल हैं।

इस सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे समाप्त होगा।

कश्मीर घाटी के तहत आने वाले 11 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक करीब 19 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

बहरहाल, बदलते परिदृश्य और निर्वाचन क्षेत्र में पुंछ और राजौरी इलाकों को शामिल करने से मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से कहीं अधिक रहने की संभावना है।  (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट