राष्ट्रीय

बिहार की आठ लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 23.67 प्रतिशत मतदान
25-May-2024 1:16 PM
बिहार की आठ लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक लगभग 23.67 प्रतिशत मतदान

पटना, 25 मई  बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण की आठ सीट पर शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत मतदान हुआ।

बिहार की इन आठ लोकसभा सीट पर शनिवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आठ लोकसभा सीट... वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में सुबह 11 बजे तक क्रमशः 20.11 प्रतिशत, 23.84 प्रतिशत, 23.10 प्रतिशत, 25.77 प्रतिशत, 27.98 प्रतिशत, 22.61 प्रतिशत, 22.42 प्रतिशत और 23.57 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

इन आठ सीटों पर कुल 86 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 78 पुरुष और आठ महिला हैं। (भाषा)


अन्य पोस्ट