राष्ट्रीय
नोएडा के एक होटल में आग लगने से महिला की मौत
19-May-2024 12:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नोएडा, 19 मई । नोएडा के सेक्टर-104 स्थित एक होटल में आग लगने से एक महिला (27) की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर है।
अधिकारियों ने रविवार को बताया, "सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर गांव में शनिवार को मून होटल की चौथी मंजिल पर आग लग गई थी। सूचना मिलने पर सेक्टर-39 थाने की एक टीम मौके पर पहुंची।"
आग का धुआं होटल की छठी मंजिल तक पहुंच गया था। आग काबू पाने के बाद, छठी मंजिल पर स्थित एक कमरे में फंसे दिल्ली के मयूर विहार (फेज-1) निवासी तरुण कुमार (26) और सेक्टर-46 निवासी पलक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।"
अधिकारी ने कहा कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पलक को मृत घोषित कर दिया।तरुण कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।
तरुण पेशे से इंजीनियर है, जबकि पलक फिजियोथेरेपिस्ट थी।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


