राष्ट्रीय
गंगटोक, 18 मई सिक्किम में शनिवार सुबह सिंगताम के पास पर्यटकों से भरी एक टैक्सी नदी में गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पांच लोगों का यह परिवार कोलकाता का रहने वाला था और सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रहा था, जब सांग खोला में वाहन रानी नदी में गिर गया।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में टैक्सी चालक और परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान 72 वर्षीय रवींद्र नाथ पॉल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले सिंगताम के नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंगटोक के सेंट्रल रेफरल हॉस्पिटल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान तापस पॉल (33), कृष्णा पॉल (36), मीरा पॉल (60) और चार वर्षीय एक बच्ची के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को सिंगताम के जिला अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वाहन को नदी से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है (भाषा)