राष्ट्रीय

11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में हुई वोटिंग
13-May-2024 12:46 PM
11 बजे तक लगभग 25 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में हुई वोटिंग

नई दिल्ली, 13 मई । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत देश के 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। 11 बजे तक इन सभी सीटों पर 24.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो 11 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 32.78 प्रतिशत और सबसे कम जम्मू कश्मीर में 14.94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

मध्य प्रदेश में पश्चिम बंगाल से थोड़ा कम 32.38 प्रतिशत मतदाता 11 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो 11 बजे तक झारखंड में 27.40,उत्तर प्रदेश में 27.12, तेलंगाना में 24.31, ओडिशा में 23.28, आंध्र प्रदेश में 23.10,बिहार में 22.54 और महाराष्ट्र में 17.51 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

इस चरण में आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट