राष्ट्रीय
केरल के मछुआरों की नाव से टकराया भारतीय मालवाहक जहाज, दो की मौत
13-May-2024 12:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोझिकोड, 13 मई । केरल के मछुआरों की एक नाव को समुद्र में एक भारतीय मालवाहक जहाज ने सोमवार तड़के टक्कर मार दी। हादसे में दो मछुआरों की मौत हो गई।
यह हादसा केरल के चावाकाडू से 32 समुद्री मील की दूरी पर हुआ। उस समय नाव में छह मछुआरे सवार थे। वे शुक्रवार को पोन्नानी से रवाना हुए थे।
मालवाहक जहाज से टकराने के बाद नाव के दो टुकड़े हो गये। जहाज के सदस्यों ने छह मछुआरों में से चार को बचा लिया, जबकि अब्दुल सलाम और गफूर की मौत हो गई।
बाद में भारतीय कोस्ट गार्ड और नौसेना की टीमों ने वहां पहुंचकर दोनों के शव निकाले।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे