राष्ट्रीय
होशियारपुर से बसपा उम्मीदवार राकेश सोमन आम आदमी पार्टी में शामिल
08-May-2024 4:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चंडीगढ़, 8 मई । होशियारपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार राकेश सोमन बुधवार को पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। वह चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में 'आप' में शामिल हुए।
होशियारपुर सीट (सुरक्षित) का प्रतिनिधित्व वर्तमान में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कर रहे हैं। भाजपा ने इस सीट से उनकी पत्नी अनीता सोम प्रकाश को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने यामिनी गोमर को, आप ने कांग्रेस से आए राज कुमार चब्बेवाल को उम्मीदवार बनाया है और शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व मंत्री सोहन सिंह टी. को टिकट दिया है।
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के साथ तीन साल पुराना रिश्ता तोड़ने के बाद बसपा ने पहले ही पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा कर दी थी।
शिअद और बसपा ने 2022 का राज्य विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


