राष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले में आतंकवादियों के पाकिस्तान स्थित सात हैंडलरों की संपत्तियां कुर्क कीं
07-May-2024 4:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 7 मई । जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले में मंगलवार को आतंकवादियों के पाकिस्तान स्थित सात हैंडलरों की संपत्तियां कुर्क कर लीं।
पुलिस ने कहा कि बारामूला सेशन कोर्ट द्वारा जारी कुर्की आदेश मिलने के बाद आतंकवादियों के पाकिस्तान स्थित सात हैंडलरों की 13 कनाल जमीन कुर्क की गई है जिनकी कीमत लाखों में है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, "इन हैंडलरों की पहचान शेखपुरा के शबीर अहमद सोफी, वारीपुरा पाईन के गुलाम नबी अलाई, वारपुरा बाला के गुलाम नबी शेख, रेशीपुरा औथोड़ा के शरीफ उद्दीन चोपन तथा गुल्ला शेख, सलूसा के मोहम्मद रफीक खान, और फ्रस्थर तिलगम के अब्दुल हामिद पैरी के रूप में हुई है।"
बयान में कहा गया है कि विभिन्न मामलों में सीआरपीसी की धारा 88 के तहत यह कार्रवाई की गई है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे