राष्ट्रीय
पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने डाला वोट, लोगों से भी की वोटिंग की अपील
07-May-2024 4:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
हावेरी, 7 मई । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को शिगगांव टाउन के मॉडल कन्नड़ बॉयज हायर प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डाला और लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की। वह हावेरी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।
भाजपा नेता की पत्नी चेन्नम्मा, बेटे भरत और बेटी अदिति ने भी वोट डाला।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मतदान करना एक पवित्र कर्तव्य है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे इस पवित्र कार्य में बिना चूके भाग लें और रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।"
भाजपा नेता बासवराज बोम्मई हावेरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में बोम्मई का मुकाबला कांग्रेस के आनंदस्वामी गड्डादेवरा मठ से है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे