राष्ट्रीय

जयपुर में अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार
07-May-2024 12:22 PM
जयपुर में अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

जयपुर, 7 मई । राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने शहर में अपहरण कर फिरौती मांगने वाले गिरोह का खुलासा किया है। इसी के साथ भांकरोटा थाना पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के निर्देशन में ये कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल और एक कार बरामद की है। आरोपियों ने जयपुर के करणी विहार, प्रताप नगर, बगरू सहित, अन्य थाना इलाकों में वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।

एडिशनल डीसीपी नीरज पाठक के सुपरविजन में टीम ने ये सफलता हासिल की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

 (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट