राष्ट्रीय

मप्र : बम की अफवाह के बाद भोपाल में ट्रेन की तलाशी
03-May-2024 4:50 PM
मप्र : बम की अफवाह के बाद भोपाल में ट्रेन की तलाशी

भोपाल, 3 अप्रैल ट्रेन में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को सुबह मध्य प्रदेश के भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन पर पुणे-जम्मू तवी झेलम एक्सप्रेस की तलाशी ली।

आरपीएफ कमांडेंट प्रशांत यादव ने बताया कि आरपीएफ द्वारा 40 मिनट तक तलाशी लिए जाने के बाद यह सूचना झूठी निकली।

यादव ने बताया कि एक यात्री ने टीटी को ट्रेन में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि करीब 40 मिनट तक चले तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि ट्रेन सुबह 9.40 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई।

यादव ने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। (भाषा) 


अन्य पोस्ट