राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी के दरभंगा दौरे पर तेजस्वी यादव का तंज, एम्स का करेंगे 'निरीक्षण'
03-May-2024 4:42 PM
प्रधानमंत्री मोदी के दरभंगा दौरे पर तेजस्वी यादव का तंज, एम्स का करेंगे 'निरीक्षण'

दरभंगा, 3 मई । राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरभंगा दौरे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने दरभंगा में अब तक एम्स नहीं बनाए जाने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि लगता है पीएम मोदी एम्स का निरीक्षण करने आ रहे हैं।

दरभंगा में शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमारी 17 महीने बिहार में सरकार थी, तब हम लोगों ने दरभंगा एम्स निर्माण के लिए जमीन भी उपलब्ध करा दी थी। जिससे दरभंगा शहर का विकास भी होता। दरभंगा में भी वे कब्रिस्तान-श्मशान, हिंदू-मुसलमान की ही बात करेंगे।

उन्होंने दरभंगा हवाई अड्डे की चर्चा करते हुए कहा कि हवाई अड्डा का टर्मिनल अभी तक ढंग से बनकर तैयार नहीं हुआ है। हवाई जहाज आ रही है, लेकिन दरभंगा में देश का सबसे महंगा टिकट मिलता है। प्रधानमंत्री मोदी बोलते थे कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई सफर करेंगे, लेकिन, हवाई चप्पल वाले क्या, उच्च मध्य परिवार के लोग भी टिकटों की कीमत से परेशान हैं।

तेजस्वी यादव पिछले दो दिनों से दरभंगा में प्रवास कर रहे हैं और वहीं से आसपास के लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा कर रहे हैं।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट