राष्ट्रीय
राहुल गांधी को वायनाड के लोगों को बताना चाहिए था : एनी राजा
03-May-2024 12:56 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
तिरुवनंतपुरम, 3 मई । राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के फैसले पर वायनाड में उनकी प्रतिद्वंद्वी माकपा की एनी राजा ने उनकी आलोचना की। उनका कहना है कि राहुल गांधी को अपने फैसले का पहले ही खुलासा करना चाहिए था।
वायनाड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।
एनी राजा ने कहा, "उन्हें राजनीतिक नैतिकता दिखानी चाहिए थी। उन्हें वायनाड के लोगों को रायबरेली के बारे में जानकारी देनी चाहिए थी। यह ठीक नहीं है कि उन्होंने अपने फैसले को वायनाड के लोगों से साझा नहीं किया।"
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी का वायनाड से चुनाव लड़ने का निर्णय एक बड़ा आश्चर्य था। उन्होंने 4.37 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।
-- (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे