राष्ट्रीय
सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान का निधन
03-May-2024 12:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनऊ, 3 मई । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान (70) का शुक्रवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे।
अतुल कुमार अंजान पिछले एक महीने से एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। अतुल अंजान ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1977 में की, जब वह लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए।
वह सबसे मुखर और सक्रिय कम्युनिस्ट नेताओं में से एक थे, जिन्होंने एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।
किसानों और श्रमिकों के हितों के प्रति उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता ने लोगों से व्यापक प्रशंसा और सम्मान जीता।
वह प्रभावशाली भाषण देने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने राजनीति में एक अलग मुकाम हासिल किया था।
-- (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे