राष्ट्रीय

फरीदाबाद में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मरीज ने तोड़ा दम, परिजनों का आरोप
29-Apr-2024 5:19 PM
फरीदाबाद में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से मरीज ने तोड़ा दम, परिजनों का आरोप

फरीदाबाद, 29 अप्रैल । फरीदाबाद में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक मरीज की जान चली गई। मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल प्रशासन पर उपचार के दौरान कोताही बरतने का आरोप लगाया है।

चतर सिंह (38) को उपचार के लिए फरीदाबाद स्थित पवन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उनके किडनी और लिवर में खराबी थी।

परिजनों का आरोप है कि मरीज को समय पर ब्लड नहीं दिया गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

परिजनों का अस्पताल प्रशासन से सवाल है कि पांच यूनिट ब्लड उपलब्ध कराए जाने के बावजूद भी आखिर मरीज को समय पर ब्लड क्यों नहीं चढ़ाया गया?

परिजनों का कहना है कि अगर मरीज को समय पर ब्लड चढ़ा दिया गया होता, तो उनकी जान बच जाती।

डॉक्टर इमरान ने बताया कि मरीज को साढ़े पांच बजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परिजनों ने हमें बताया कि मरीज क्रोनिक एल्कोहोलिक है और उसके मुंह से भी ब्लड आ रहा है।

डॉक्टर ने बताया कि परिजनों द्वारा मुहैया कराए गए ब्लड को साफ करने में दो घंटे का समय लगता है, ऐसे में मरीज को इसे समय पर चढ़ाना मुश्किल था। ऐसे में परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट