राष्ट्रीय

राहुल पर लेफ्ट विधायक की टिप्पणी पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
23-Apr-2024 4:46 PM
राहुल पर लेफ्ट विधायक की टिप्पणी पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

तिरुवनंतपुरम, 23 अप्रैल । केरल की 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले एक वामपंथी विधायक द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 'अपमानजनक' शब्दों का इस्तेमाल करने से प्रचार अभियान में और कटुता आ गई है।

सोमवार रात पलक्कड़ जिले में एक चुनावी रैली में नीलांबुर विधायक पी.वी. अनवर ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्य के वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल गांधी के डीएनए का जिक्र किया।

अनवर ने कथित तौर पर कहा कि कांग्रेस नेता के डीएनए का परीक्षण किया जाना चाहिए।

इस पर केरल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एम.एम. हसन ने मंगलवार को भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कर दो बार के वामपंथी विधायक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।

अनवर की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कन्नूर में कहा, “यह स्वाभाविक है कि यदि आप किसी की आलोचना करते हैं, तो आपको इसका प्रतिकार मिलेगा। राहुल गांधी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह आलोचना से ऊपर हैं।”

गौरतलब है कि राज्य में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान राहुल गांधी ने सीएम विजयन पर बार-बार हमला बोलते हुए कहा था कि अगर एक पूर्व मुख्यमंत्री (हेमंत सोरेन) और एक कार्यवाहक मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) जेल में हो सकते हैं, तो केंद्र भ्रष्टाचार के कई आरोप सामने आने के बावजूद केरल के मुख्यमंत्री के प्रति भाजपा को नरम रुख क्यों है।

इस बीच, कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन और के. सुधाकरन ने भी अनवर और सीएम विजयन की टिप्पणियों के लिए आलोचना की है।

मुरलीधरन ने कहा, “सीएम विजयन द्वारा अनवर को खुला छोड़ा जा रहा है।”

सुधाकरन ने कहा, ''सीएम विजयन के पास कोई क्लास नहीं है और उनकी लोकप्रियता खत्म हो गई है।''

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट