राष्ट्रीय

युवक ने पिता सहित परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से की हत्या, दो अन्य घायल
22-Apr-2024 1:55 PM
युवक ने पिता सहित परिवार के तीन सदस्यों की धारदार हथियार से की हत्या, दो अन्य घायल

रांची, 22 अप्रैल । झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत डबरी गांव में एक युवक ने पिता सहित परिवार के तीन लोगों को धारदार हथियार से काट डाला। उसने दो अन्य लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वारदात रविवार देर रात की है, जिसकी जानकारी पुलिस को सोमवार को मिली।

आरोपी युवक का नाम रंजन उरांव है, जो फिलहाल फरार है। बताया गया कि वह देर रात शराब के नशे में घर आया। इसके बाद किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने पहले पिता सूरज उरांव की हत्या कर दी। बीच-बचाव में आई भाभी अनुपमा देवी और रिश्तेदार मंसूरिया देवी पर भी उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों की जान ले ली।

शोर-शराबा होने पर उसने सामने आए चचेरे भाई अमलेश उरांव और उनकी पत्नी हीरामनी देवी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सोमवार सुबह सरयू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट