राष्ट्रीय
तमिलनाडु के विधायक और पूर्व अन्नाद्रमुक मंत्री जयारमन अस्पताल में भर्ती
17-Apr-2024 5:01 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चेन्नई, 17 अप्रैल । अन्नाद्रमुक नेता और दिवंगत जे. जयललिता सरकार में मंत्री रहे पोलाची वी. जयरामन (71) को बुधवार को बेहोश होने के बाद कोयंबटूर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
पोलाची विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक जयरामन का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने आईएएनएस को बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, हालांकि वह कुछ और दिनों तक अस्पताल में उपचाराधीन रहेंगे।
एआईएडीएमके नेताओं के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से जयरामन कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे थे। वह अन्नाद्रमुक नेता के. पलानीस्वामी के करीबी सहयोगी हैं और पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम को पार्टी से निकालने में सबसे आगे थे।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे