राष्ट्रीय

घर में लूट करने वाले दो गिरफ्तार, जेवरात और रुपए बरामद
15-Apr-2024 5:35 PM
घर में लूट करने वाले दो गिरफ्तार, जेवरात और रुपए बरामद

गाजियाबाद, 15 अप्रैल । गाजियाबाद पुलिस की विजयनगर थाना की टीम ने तमंचे के बल पर घर में लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेवरात, रुपए और तमंचा बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक 11 अप्रैल को लूट की शिकायत मिली थी। पुलिस ने जांच के दौरान नावेद उर्फ हिलाल और इस्लाम को गौशाला फाटक के पास से गिरफ्तार किया।

दोनों ने पूछताछ में बताया कि चांद उर्फ चंदा किन्नरों का गुरु था। उसके ग्रुप में लल्ला, सोनू उर्फ मुकर्रम, अन्नू, जोया, स्नेहा, बिपाशा और अन्य किन्नर थे। ग्रुप जो भी पैसे कमाता था, उसमें ज्यादा हिस्सेदारी चांद रखता था। चांद की मृत्यु फरवरी में हो गई थी। इसके बाद लल्ला गुरु बन गया था।

इसी बीच लल्ला को पता चला कि चंदा के पास बधाई का काफी पैसा एवं सोना है। इससे लल्ला की नियत में खोट आ गया और उसने योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।

हालांकि, दोनों आरोपी अपने हिस्से के सामान को बेचने जा रहे थे, इसी बीच दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट