राष्ट्रीय
असम : चाय बागान में एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला
15-Apr-2024 3:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गुवाहाटी, 15 अप्रैल। असम के तिनसुकिया जिले के एक चाय बागान में एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शव कचुजन चाय बागान में मिला।
घटना की सूचना तड़के पुलिस को दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, हम तुरंत वहां पहुंचे और आंशिक रूप से जला हुआ शव पाया।
हालांकि, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने कहा, “हमने जांच शुरू कर दी है। एक बार जब हमें रिपोर्ट मिल जाएगी, तो हम घटना के बारे में और कुछ कह सकते हैं।”
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे