राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तीन भगोड़े अपराधियों की संपत्ति कुर्क की गई
07-Apr-2024 1:56 PM
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तीन भगोड़े अपराधियों की संपत्ति कुर्क की गई

श्रीनगर, 6 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार को अधिकारियों ने तीन भगोड़े अपराधियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली।

अधिकारियों ने कहा, “उरी में अदालत से कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर/पाकिस्तान भाग गये अपराधियों मोहम्मद लतीफ, सदर दीन और अजीज दीन की करोड़ों रुपये मूल्य की 39 कनाल और 15 मरला जमीन कुर्क की गई है।

"यह कार्रवाई उरी थाने की एफआईआर संख्या 88/1984 और एफआईआर संख्या 116/1996 से संबंधित सीआरपीसी की धाराओं के तहत की गई है।

"पुलिस द्वारा की गई जांच/पूछताछ के दौरान इन संपत्तियों की पहचान घोषित अपराधियों से संबंधित पाई गई थी।"

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट