राष्ट्रीय

राजस्थान के भीलवाड़ा में पूर्व कांग्रेस विधायक विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या
04-Apr-2024 2:22 PM
राजस्थान के भीलवाड़ा में पूर्व कांग्रेस विधायक विवेक धाकड़ ने की आत्महत्या

जयपुर, 4 अप्रैल । राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के सुभाष नगर स्थित अपने घर पर गुरुवार को पूर्व कांग्रेस विधायक विवेक धाकड़ ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारियों ने कहा, ''पारिवारिक कलह को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। विवेक धाकड़ ने अपने हाथ की नस काटी है।''

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। विवेक धाकड़ का शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर शिवराज गुर्जर ने कहा, "विवेक धाकड़ की आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चला है। परिवार दुखी है और दर्द में है, इसलिए हमने अभी तक उनसे बात नहीं की है।"

2018 में विवेक धाकड़ ने मांडलगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के शक्ति सिंह हाडा को हराकर जीत हासिल की थी।

(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट