राष्ट्रीय

उप्र : ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो बच्चों की मौत
03-Apr-2024 4:35 PM
उप्र : ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा सवार दो बच्चों की मौत

बागपत (उप्र), 3 अप्रैल बागपत जिले में दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक ट्रक से टक्कर लगने पर ई—रिक्शा सवार दो बच्चों की मौत हो गयी तथा रिक्शा चालक समेत पांच अन्य घायल हो गये।

क्षेत्राधिकारी (नगर) हरीश सिंह भदौरिया ने बताया कि बागपत कोतवाली क्षेत्र में खेडकी गांव के पास दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह करीब सात बजे एक ट्रक ने ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी और इस हादसे में ई-रिक्शा सवार दो बच्चों की मौत हो गयी। उनके अनुसार दोनों की उम्र एक से तीन साल के बीच है।

भदौरिया ने बताया कि इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक और चार महिलाएं घायल हुई हैं एवं उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।  (भाषा) 


अन्य पोस्ट