राष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार
02-Apr-2024 2:07 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 2 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके से मंगलवार को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उनके कब्जे से एक पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जांच के लिए एक संयुक्त चौकी स्थापित की और वहां देखा कि तीन संदिग्ध मौके से भागने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हालांकि, दल ने उन्हें पकड़ लिया। उनकी पहचान फैसल अहमद काचरू, आकिब मेहराज काना और आदिल अकबर गोजरी के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से एक पिस्तौल, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गईं।’’
तीनों के खिलाफ कानून की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे