राष्ट्रीय
दिल्ली में घर में घुसा तेंदुआ, हमले में 3 लोग घायल
01-Apr-2024 12:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 1 अप्रैल । दिल्ली के एक गांव में सोमवार को एक घर में तेंदुआ घुस गया। तेंदुए के हमले में 3 लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने दी।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, सुबह 6.18 बजे जगतपुरा गांव की गली नंबर-3 में एक घर में तेंदुए के घुसने की सूचना मिली।
कॉल पर कार्रवाई करते हुए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
गर्ग ने कहा, ''सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर, निवासियों की मदद से तेंदुए को घेर लिया गया। वह एक कमरे में था। इस दौरान तेंदुए के हमले में 3 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।''
घायलों की पहचान जगतपुर गांव निवासी महेंद्र, आकाश और रामपाल के रूप में हुई है।
इस बीच, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और वन विभाग की एक टीम भी मौके पर है।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे